तुम संग ज़िंदगी बिताने का है हमारा इरादा हर इक पल हम रहना चाहते हैं तुम संग रंगना चाहते हैं हम अब तुम्हारे ही रंग तुम्हारे ही सपने देखते हैं हम दिन रैन तुम बिन हो जाते हैं हम बेहद बेचैन तुम्हारे साथ मिलकर बिताए थे वो कुछ हसीन लम्हे जीवन भर साथ रहने की हमने खाई थी कसमें अब तुमसे दूर रहना हमारे लिए मुमकिन नहीं तुम्हारे अलावा हम कुछ और चाहते नहीं नमस्ते दोस्तों । कोलाब करे Pen n Popcorn के साथ और जोड़े अपने भावपूर्ण शब्द। #pnphindi #pnplyrical71 #pennpopcorn #collabwithpnp #pnp100621 #YourQuoteAndMine Collaborating with Pen n Popcorn