Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे प्रेम की बिल्कुल

मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे प्रेम की बिल्कुल तहज़ीब नहीं थी।

रो पड़ती थी बस इतनी बात पर कि उसके गाँव में मेरे नाम के किसी लड़के की शादी हो गयी।

हंस पड़ती थी बस इतनी बात पर कि आज उसकी बाली कल वाली से ज्यादा खूबसूरत है, और माँ की बिंदी उसके माथे पर बड़ी नहीं लगती।

खुश हो जाती थी बस इतनी बात पर कि उसने मुझे तीन बार फोन किया और मैंने तीनों बार उठाया। और चहक कर बताती थी आज उसका दुपट्टा सर से एक बार भी नहीं सरका

मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे तमीज़ नहीं थी, तहजीब नहीं थी।

जो रात को सोते वक्त भी कपड़े सरकने का ख्याल रखती थी। 
जो मंदिर में कीसी  की तरफ देखना भी भगवान का अनादर समझती थी। जो बोलती थी मंदिर में ये शोभा नहीं देता।

मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे पसंद था फिल्मों से ज्यादा पहाड़ों की ख़ूबसूरती  को देखना ।
1/2

©Pradip Jha
  #holdinghands #Love #throwback #Zindagi #Remember #Feeling