इक दिन मेरे जीवन में इक ऐसा अवसर आया, महिलाओं के मैच का जिम्मा मेरे सर ठहराया। सब महिलाएँ खड़ी खड़ी वो आपस में बतियाएँ, बातों के चक्कर में कोई पिच पर ही ना आएँ। सबसे पहले महिलाओं ने हाथ में बैट उठाया, पिच पे आगे स्टाम्पों को सेल्फी पॉइन्ट बनाया। एक से बढ़ कर एक सभी नें फोटो खूब खिंचाए, कोई मुँह बाये तो कोई मुँह का पाउट बनाए। #NojotoQuote Cricket Mach of Ladies. And I was a umpire. #Nojoto #FUN