एक बात मेरी भी मान लो राम-रहीम एक हैं जान लो मिले मंदिर तो सर झुकाओ मस्जिद को सलाम बजाओ दोनो में भगवान वही है गीता और कुरान वही है हम में तुम में प्राण वही है ईश्वर और अल्लाह वही है भले दोनो का लबादे अलग है पर दोनो में रक्त लाल वही है #चमन_देहाती✍ ©Puranjay Kumar Gupta