अकेले भी तो खुश थी खुद में रोती और खुद में ही हस लेती थी। तो फिर तुमसे मिलना क्यु था? मेरे खाली पन को यूं तेरे कमी से भरना क्यु था? जब जाना तुमको भी अकेले था। और मुझको भी अकेले ही था। बोलो? ©unmukt sanjana #kmi #pachhtava #unmuktsanjana #AloneInCity