हम जब जीतते हैं तब कुछ नया सीखने की जरूरत व जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है; हारने पर इनके साथ-साथ खुद की पिछली गलतियों को ह्रदय से स्वीकार करके दुवारा से दोगुनी शक्ति के साथ उठने की हिम्मत और वादे को सिद्ध करना होता है। तभी हम एक लीडर एक योद्धा कहलाते हैं। आप क्यों रुके हैं, हारे हैं तब भी जीत की तैयारी और जीते हैं तब भी अगली जीत की तैयारी करिए क्योंकि हार-जीत स्थाई नहीं होती। #MTV_1199 #uvsays ©uvsays MTV_1199. #uvsays #Learning #relearning #unlearning #passion #patience #successful #leadership #nothingispermanent #warriorspirit