Nojoto: Largest Storytelling Platform

विश्व एक मंच है और यहां रहने वाले सभी लोग नाटक के

विश्व एक मंच है और यहां रहने वाले सभी लोग नाटक के पात्र। 

रंगमंच समाज का दर्पण हैं जिसे कलाकार अभिनय कर प्रस्तुत करते हैं। विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं।

👉  प्रतिवर्ष 27 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय के माध्यम से ‘विश्व रंगमंच दिवस' (World Theatre Day) मनाया जाता है।

👉  इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में थिएटर अथवा नाटक कला के महत्त्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। 

👉  विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (International Theatre Institute) द्वारा की गई थी। 

👉  वर्ष 1962 में पहला विश्व थिएटर दिवस संदेश जीन कोक्ट्यू द्वारा दिया गया था।

#WorldTheatreDay

©Prince Patel
  #boat world theter day