खुद को कैद कर लिया तुम्हारी ज़िन्दगी के दायरे में आज भी यादो के परिंदे कैद है तयखाने में ना मतलब दुनिया से ना इस जहान से खुश हैं हम तुम्हारी दिल्लगी में हमने खुद को कैद कर लिया तुम्हारी ज़िन्दगी के दायरे में जब चाहे खोल लेना यादो की पोटली को आज भी महसूस करोगे उन बीते लम्हो को ताज़गी को ।। #nojotohindi #nojotoquote #nojoyopoem #nojotostories #zindagi #dil