White पहले के लोग कैसे हुआ करते थे बहुत लोगो से अक्सर सुनता हूँ शायद वो वास्तविकता की ऊच्च स्तर की परकाष्ठा हो इसमे कोई किन्तू परन्तु नही आज मैं अपनी यात्रा पर थे हुआ क्या एक बुर्जुग से बात हो रही थी शायद उनके बोलने और व्यवहार से मुझे लगा वो परेशान है मेरी दिलचस्पी उनकी परेशानी में न थी ब्लकि इस बात में थी कि इतने बुजर्ग को भला किनके वजह से परेशानी हो रही है और भला क्यों आखिर क्या वजह होगी मेरी उनकी पीड़ा से आत्मीय लगाव और दर्द भी हुआ और मैने उनकी सारी पीड़ा दूर करने का कुछ हद तक प्रयास किया ॥ ©comrade prem #sad_quotes jay shree Krishna