Nojoto: Largest Storytelling Platform

|| पर्वत और पुरूष || सदैव विराजमान रहते हैं अपने

|| पर्वत और पुरूष ||

सदैव विराजमान रहते हैं 
अपने परिवार जन के लिए दोनों ;
एक देश की रक्षा के लिए 
दूसरा परिवार की रक्षा के लिए !
करते हैं सहन स्वयं सारे दुःख
आंधी , तूफ़ान और गर्मी को
अपनी ताकत से बचाते हैं !
चाहे कितनी भी हो कठिन समस्या 
विचलित नहीं होते हैं ।
अपने आंसू को 
घूंट कर पी जाते हैं ।
शिक्षा देते हैं दोनों 
ऊंचा उठने की ।
कुछ कर दिखाने की ....
जो पर्वत और पुरूष के
जैसे हो महान हो ।।
 #पर्वत_सह_जाते_हैं 
#पर्वत और पुरूष
#पुरूषहितमेंजारी
|| पर्वत और पुरूष ||

सदैव विराजमान रहते हैं 
अपने परिवार जन के लिए दोनों ;
एक देश की रक्षा के लिए 
दूसरा परिवार की रक्षा के लिए !
करते हैं सहन स्वयं सारे दुःख
आंधी , तूफ़ान और गर्मी को
अपनी ताकत से बचाते हैं !
चाहे कितनी भी हो कठिन समस्या 
विचलित नहीं होते हैं ।
अपने आंसू को 
घूंट कर पी जाते हैं ।
शिक्षा देते हैं दोनों 
ऊंचा उठने की ।
कुछ कर दिखाने की ....
जो पर्वत और पुरूष के
जैसे हो महान हो ।।
 #पर्वत_सह_जाते_हैं 
#पर्वत और पुरूष
#पुरूषहितमेंजारी
richamishra2422

Richa Mishra

New Creator