Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ुबां देखता हूँ मुल्क़ की फ़िज़ा देखता हूँ शरारतें मु

ज़ुबां देखता हूँ मुल्क़ की फ़िज़ा देखता हूँ
शरारतें मुहब्बत की अंदाज़ ए बयां देखता हूँ
.
तुम क्या देखते हो फ़र्क़ नही पड़ता मुझको
मैं खुद को देखता हूँ देखते तुम्हें देखता हूँ
.
रिश्तों की बुनियादों की वो घिसी पिटी दास्तां
दुहाई देते देखता हूँ फरियाद होते देखता हूँ
.
कसमें देखता हूँ वादे देखता हूँ इज़हार भी इंकार भी
अक़्ल देखता हूँ फिर पत्थर पड़ते उस पे देखता हूँ
.
आ बदजुबानी कर ले मेरे साथ भी आजमा ले
कहा न ज़ुबां देखता हूँ मुल्क़ कि फ़िज़ा देखता हूँ
.
धीर क्या देखता है क्या तुम देखते हो , देखा करो
मैं तुम में खुद को देखता हूँ तुमको मैं होते देखता हूँ
.
धीर देखता हूँ
ज़ुबां देखता हूँ मुल्क़ की फ़िज़ा देखता हूँ
शरारतें मुहब्बत की अंदाज़ ए बयां देखता हूँ
.
तुम क्या देखते हो फ़र्क़ नही पड़ता मुझको
मैं खुद को देखता हूँ देखते तुम्हें देखता हूँ
.
रिश्तों की बुनियादों की वो घिसी पिटी दास्तां
दुहाई देते देखता हूँ फरियाद होते देखता हूँ
.
कसमें देखता हूँ वादे देखता हूँ इज़हार भी इंकार भी
अक़्ल देखता हूँ फिर पत्थर पड़ते उस पे देखता हूँ
.
आ बदजुबानी कर ले मेरे साथ भी आजमा ले
कहा न ज़ुबां देखता हूँ मुल्क़ कि फ़िज़ा देखता हूँ
.
धीर क्या देखता है क्या तुम देखते हो , देखा करो
मैं तुम में खुद को देखता हूँ तुमको मैं होते देखता हूँ
.
धीर देखता हूँ