Nojoto: Largest Storytelling Platform

बच्चों का मन पढ़ने में लगे इसलिए pubg बैन किया था

बच्चों का मन पढ़ने में लगे इसलिए pubg बैन किया था ,
लेकिन दूसरे दिन ही PUBG के जैसा दूसरा गेम अक्षय कुमार ने लॉन्च कर दिया 
फिर PUBG बैन करने का मतलब क्या निकला??
PC, Laptop, I-paid में तो PUBG चल ही रहा है ,
youth's को जगाने के लिए tiktok बैन किया था , 
फिर chingari  और moj जैसे ऐप्स launch कर दिए। 
माना कि मकसद चीनी ऐप्स को बैन करना था , 
 लेकिन  युवाओं की तरफ भी तो देखना चाहिए 
गेम्स and ऐप्स, इंडियन हो या फोरेंगन ... 
पढ़ाई से दूर तो युवा हो ही रहे हैं ना???? मुझे ये बात वाकई समझ नहीं आती , जिस चीज से देश का भविष्य अंधेरे में जा रहा है वो देश में क्यूं उन्हें चलन दिया जाता है।
Pubg का सिर्फ एंड्रॉयड चीनी virsion बैन किया है, लेकिन लैपटॉप, पिसी , आई पैड इन सभी पर तो pubg चल ही रहा है। 
और आज के समय में हर घर में ये गैजेट्स रहते हैं। 
तो बैन करने का मतलब क्या हुआ?? 
किस बात की खुशी मनाई जाए??

मेरी बस एक ही अपील है जिस चीज से देश का युवा अपनी पढ़ाई और अपने सपनों को छोड़ अंधेरे में जा रहे हैं उन सभी ऐप्स को बंद करना चाहिए।
बच्चों का मन पढ़ने में लगे इसलिए pubg बैन किया था ,
लेकिन दूसरे दिन ही PUBG के जैसा दूसरा गेम अक्षय कुमार ने लॉन्च कर दिया 
फिर PUBG बैन करने का मतलब क्या निकला??
PC, Laptop, I-paid में तो PUBG चल ही रहा है ,
youth's को जगाने के लिए tiktok बैन किया था , 
फिर chingari  और moj जैसे ऐप्स launch कर दिए। 
माना कि मकसद चीनी ऐप्स को बैन करना था , 
 लेकिन  युवाओं की तरफ भी तो देखना चाहिए 
गेम्स and ऐप्स, इंडियन हो या फोरेंगन ... 
पढ़ाई से दूर तो युवा हो ही रहे हैं ना???? मुझे ये बात वाकई समझ नहीं आती , जिस चीज से देश का भविष्य अंधेरे में जा रहा है वो देश में क्यूं उन्हें चलन दिया जाता है।
Pubg का सिर्फ एंड्रॉयड चीनी virsion बैन किया है, लेकिन लैपटॉप, पिसी , आई पैड इन सभी पर तो pubg चल ही रहा है। 
और आज के समय में हर घर में ये गैजेट्स रहते हैं। 
तो बैन करने का मतलब क्या हुआ?? 
किस बात की खुशी मनाई जाए??

मेरी बस एक ही अपील है जिस चीज से देश का युवा अपनी पढ़ाई और अपने सपनों को छोड़ अंधेरे में जा रहे हैं उन सभी ऐप्स को बंद करना चाहिए।