अंग्रजों को हराया आपने, तीर कमान को थामकर, देश के दुश्मनों को भगाया आपने 'बिरषा', अपना सीना तानकर । झुके नहीं, रूके नहीं, लड़े दिल तुफानकर, अन्याय से डरे नहीं, मृत्यु समीप जानकर । हर इंसान प्रफुल्लित हो जायेगा, इतिहास इनका जानकर, बिरसा ने आज़ादी दिलायी, अपने प्राणो का बलिदान कर ।। insta id |@chand_ki_kalam ©Chandani pathak #janjatiyagauravdivas