#तेरा_मैसेज तेरा एक मैसेज मेरे चेहरे पे मुस्कान ला जाता है, जहां भी हूं जैसा भी हूं वो एक मैसेज, मुझे एहसास करा जाता है, कि अकेला नहीं हूं मैं, है कोई मेरे पास भी मुझे समझने वाला, अकसर जब परेशान होता हूं, ना जाने कहां से आ जाता है तेरा मैसेज, जाने कैसे तुझे ये पता चल जाता है, तेरा सुबह का वो मॉर्निंग न आए तो, दिनभर बेचैन सा रहता हूं मैं, कि सब सही तो है तुझे कोई दिक्कत तो नहीं, भले बातें न हो हमारी महीनों तक कॉल मैसेज से, पर सुबह का एक मैसेज सारे हाल बता जाता है, ये रिश्ता हमारा दोस्ती का जो जुड़ा है सालों से, इसे हर किसी का समझ पाना मुमकिन नहीं, और इस रिश्ते को किसी को मैं समझाना चाहता नहीं, बस ऐसे ही लड़ते हंसते हम दोनो रहे हमेशा, इससे अच्छा मेरे लिए कोई उपहार नहीं... #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #phonecall