तूम महज मेरी पसंद नहीं, मेरा प्यार हो। तूम सिर्फ इश्क नहीं इबादत हो, तूम कोई मामूली शखिशयत नहीं, इस दिल के सरताज हो। तूम सिर्फ सांसें में समाये नहीं, बल्की इनके चलने का राज हो। कोई कुछ भी कहे मेरे लिए तूम ही आरंभ और तूम ही अंत हो।। ✍️_प्रिंसी_खत्री_✍️ तू #तूम #पस़द नहीं #प्यार हो❤️ 🔱#महाकाल🔱 #इबादत #आरंभ #अंत ❤️🔱❤️🔱❤️🔱📿📿📿