Nojoto: Largest Storytelling Platform

योग क्या है ? योग जीवन जीने की कला है , ये न सिर्


योग क्या है ?
योग जीवन जीने की कला है ,
ये न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने की कला है
बल्कि यह तो जीवन की एक सही राह है ।
योग शब्द का अर्थ ही है जुड़ना 
हमारा प्रकृति से जुड़ना  ,
खुद में बसे ईश्वर को पहचानना  ।
योग आत्मा और परमात्मा के भेद को मिटाना है ।
यह जितना  प्राचीन  है , उतना नवीन भी है 
यह विज्ञान भी है और धर्म भी ।  
विज्ञान हमे बाहरी ब्रम्हांड की और लेजाता है, 
मगर योग हमे हमारे अंदर के ब्रम्हाण्ड की ओर लेजाता है ।

©@Sushilkumar_Sushil
  #योग #Sushilkumarjatav