ये मेरे दिल की धड़कने हनूज़ बेदर्द तेरे मोहब्बत में पागल हनूज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हनूज़" "hanuuz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अभी भी, बिल्कुल अभी, वर्तमान में एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है yel, still, further, just now. अब तक आप अपनी रचनाओं अभी भी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हनूज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- नक़्श-ए-ख़याल दिल से मिटाया नहीं हनूज़ बे-दर्द मैं ने तुझ को भुलाया नहीं हनूज़