Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी कल्पना अगर करे जीवन सांसो का स्पं

पल्लव की डायरी
कल्पना अगर करे  
जीवन सांसो का स्पंदन है
धरा पर जो मिला देखने बैभव
मात पिता का अभिनन्दन है
मिट्टी की कोरी काया में 
जो संस्कार भरे
आज गर्व से कहता में उनका नन्दन हूँ
लड़खड़ाते पैरों से खड़ा हुआ हूँ
उन दोनों को मेरा वंदन है
 सफलता का राज बताऊँ
तो उसमे मेरे  मात पिता की 
दुआओं का मिला मंतर है
निस्वार्थ इस धरती पर वे ही
हमारे भगवन  है
                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" निस्वार्थ इस धरती पर वे ही हमारे भगवान है
पल्लव की डायरी
कल्पना अगर करे  
जीवन सांसो का स्पंदन है
धरा पर जो मिला देखने बैभव
मात पिता का अभिनन्दन है
मिट्टी की कोरी काया में 
जो संस्कार भरे
आज गर्व से कहता में उनका नन्दन हूँ
लड़खड़ाते पैरों से खड़ा हुआ हूँ
उन दोनों को मेरा वंदन है
 सफलता का राज बताऊँ
तो उसमे मेरे  मात पिता की 
दुआओं का मिला मंतर है
निस्वार्थ इस धरती पर वे ही
हमारे भगवन  है
                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" निस्वार्थ इस धरती पर वे ही हमारे भगवान है