Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें तो पता ही हैं की आख़िर मैं क्या करना चाहता

तुम्हें तो पता ही हैं
की आख़िर मैं क्या करना चाहता हूँ
पर मुझे तरस आता है 
उस बच्चे पे
जिसके पैर मैंने बहुत पहले ही तोड़ डालें
पर उसके सपने नहीं तोड़ पाया
वो आज भी लंगड़ा कर ही सही
पर दोपहर के कबूतर की ओर
भागने की कोशिश करता हैं
अब ये मत पूछना मैंने
उसके पैर क्यों तोड़े?
मैं शायद रो पडू
वो बच्चा मुझसे नाराज़ नहीं
और ये ही बात मुझे मेरी हैवानियत याद दिलाती हैं
वो तो उड़ना चाहता था
दूर कहीं 
फ़लक से परे
शायद वो उड़ता भी उससे भी परे
अपने सपनों के साथ
फ़िलहाल मैंने उसको एक अंधेरे कोने में
स्मृतियों के तले क़ैद किया हैं
डर लगता है
कही किसी दिन उसकी टांगें
ठीक हो गयी तो न जाने 
मेरा क्या होगा?

तुम बताओ तुम्हारे अंदर का 
बच्चा कैसा हैं ?
मुझे नही लगता वो ऐसा होगा



उज्ज्वल~

©Ujjwal Sharma तुम्हें तो पता ही हैं
की आख़िर मैं क्या करना चाहता हूँ
पर मुझे तरस आता है 
उस बच्चे पे
जिसके पैर मैंने बहुत पहले ही तोड़ डालें
पर उसके सपने नहीं तोड़ पाया
वो आज भी लंगड़ा कर ही सही
पर दोपहर के कबूतर की ओर
तुम्हें तो पता ही हैं
की आख़िर मैं क्या करना चाहता हूँ
पर मुझे तरस आता है 
उस बच्चे पे
जिसके पैर मैंने बहुत पहले ही तोड़ डालें
पर उसके सपने नहीं तोड़ पाया
वो आज भी लंगड़ा कर ही सही
पर दोपहर के कबूतर की ओर
भागने की कोशिश करता हैं
अब ये मत पूछना मैंने
उसके पैर क्यों तोड़े?
मैं शायद रो पडू
वो बच्चा मुझसे नाराज़ नहीं
और ये ही बात मुझे मेरी हैवानियत याद दिलाती हैं
वो तो उड़ना चाहता था
दूर कहीं 
फ़लक से परे
शायद वो उड़ता भी उससे भी परे
अपने सपनों के साथ
फ़िलहाल मैंने उसको एक अंधेरे कोने में
स्मृतियों के तले क़ैद किया हैं
डर लगता है
कही किसी दिन उसकी टांगें
ठीक हो गयी तो न जाने 
मेरा क्या होगा?

तुम बताओ तुम्हारे अंदर का 
बच्चा कैसा हैं ?
मुझे नही लगता वो ऐसा होगा



उज्ज्वल~

©Ujjwal Sharma तुम्हें तो पता ही हैं
की आख़िर मैं क्या करना चाहता हूँ
पर मुझे तरस आता है 
उस बच्चे पे
जिसके पैर मैंने बहुत पहले ही तोड़ डालें
पर उसके सपने नहीं तोड़ पाया
वो आज भी लंगड़ा कर ही सही
पर दोपहर के कबूतर की ओर

तुम्हें तो पता ही हैं की आख़िर मैं क्या करना चाहता हूँ पर मुझे तरस आता है उस बच्चे पे जिसके पैर मैंने बहुत पहले ही तोड़ डालें पर उसके सपने नहीं तोड़ पाया वो आज भी लंगड़ा कर ही सही पर दोपहर के कबूतर की ओर #Sawal #bachpan #children #ehsaas #udaan #jawab #prashn #Antarman #Bachhe #creativeminds