चलो एक सफर पर जहां मैं हूं तुम हो सितारों का आंगन, बहारों का मौसम ठंडी फ़िज़ा हो नया आसमां हो चलो एक सफर पर जहां मैं हूं तुम हो हो बारिश की बुंदे तू आंखों को मुंदे तेरे ख़्वाब सजाऊँ तुझे अपना बनाऊँ चलो एक सफर पर जहां मैं हूं तुम हो चांदनी महफिल फुलो की वादी शीतल शबाना सुनहरी समा हो चलो एक सफर पर जहां मैं हूं तुम हो ।। ©Anjay kumar #shayariandgazal #love #sitare #dusrajahan #street