Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कुछ संभल लेते हैं, अब कुछ बदल लेते हैं.. वादे त

आज कुछ संभल लेते हैं,
अब कुछ बदल लेते हैं..
वादे तो कई कर लिए यूं खुद से,
आज कुछ इरादे भी कर लेते हैं..
बीते हुए मोड़ को आज छोड़ कर,
रुख़ आगे की ओर फिर कर लेते हैं..
हर कोई किसी सा बना हुआ है, 
उनको छोड़, हम खुद सा बन लेते हैं..
न रह जाए दुभर चाह मंजिल की,
ऐसी ही राह कोई चुन लेते हैं,
आज चलो यूं ही, ज़रा खुद से मिल लेते हैं,
कहीं संभल लेते हैं, कुछ बदल लेते हैं..। #hindipoetry #diary #motivation #inspiration #lifequotes #resolutions #2020 #msj
आज कुछ संभल लेते हैं,
अब कुछ बदल लेते हैं..
वादे तो कई कर लिए यूं खुद से,
आज कुछ इरादे भी कर लेते हैं..
बीते हुए मोड़ को आज छोड़ कर,
रुख़ आगे की ओर फिर कर लेते हैं..
हर कोई किसी सा बना हुआ है, 
उनको छोड़, हम खुद सा बन लेते हैं..
न रह जाए दुभर चाह मंजिल की,
ऐसी ही राह कोई चुन लेते हैं,
आज चलो यूं ही, ज़रा खुद से मिल लेते हैं,
कहीं संभल लेते हैं, कुछ बदल लेते हैं..। #hindipoetry #diary #motivation #inspiration #lifequotes #resolutions #2020 #msj
msjquotes6650

MSJ Quotes

New Creator