Nojoto: Largest Storytelling Platform

करते नहीं मोहब्बत तुम आजमाते बहुत हो मासूम से मेरे

करते नहीं मोहब्बत तुम आजमाते बहुत हो
मासूम से मेरे दिल को तड़पाते बहुत हो
यकीन नहीं होता मुझको कि साथ दे पाओगे,
दिल तोड़ते हो पहले, फिर हंसाते बहुत हो..

कैसे करूं मैं यकीन तुम पर, 
तेरे बदले हुए अंदाज़ पर,
कभी कहते हो अपना मुझे, 
कभी भूल जाते हो छोटी सी तकरार पर
अपने इसी अंदाज़ से मुझे रुलाते बहुत हो,
दिल तोड़ते हो........

क्या है उलझन, है क्या मजबूरी,
कुछ तो बताया करो,
कहते हो ना अपना मुझको, फिर
हाल ए दिल भी सुनाया करो
प्यार भी करते ही फिर क्यों,
इतराते बहुत हो,
दिल तोड़ते हो.......

तेरे हर अंदाज़ के क्यों इतने दीवाने बन गए
तेरे मेरे प्यार के कैसे ये अफसाने बन गए,
मेरी हर छोटी बातों पर तुम
मुस्कुराते बहुत हो..
पहले जान लेते हो फिर चाहत जताते बहुत हो,
दिल तोड़ते हो पहले फिर हंसाते बहुत हो.........❣️

©Chetna Dubey
  Dil todte ho pahle phir hasate bahut ho #uljhan #aakhirkyun😔

Dil todte ho pahle phir hasate bahut ho #uljhAn aakhirkyun😔 #Poetry

1,125 Views