White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए उपयोगी बात बता रहा हूं अगर कोई मनुष्य शांत रहता है तो आप यह मत समझिए कि वह घमंडी है या तुमसे नाराज है कभी भी किसी के साथ भी ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिससे कोई भी व्यक्ति बुरी तरह से आहत हो जाता है और ऐसा तभी होता है जब कोई काम श्रद्धा और लगन के साथ किया जाता है उसका फल अछा नही मीलता या किसी के साथ विश्वास घात हो जाता है या उसके जीवन में अनचाही ऐसी अनहोनी हो जाती है जिसका वह भागीदार नहीं है ऐसे मनुष्य अक्सर शानत स्वभाव में चले जाते हैं लेकिन सब मनुष्य इस बात को नहीं पहचानते अगर आपके साथ में ऐसा कोई व्यक्ति है आपका मित्र या आपका कोई घरेलू या कोई संबंधी तो उसको विश्वास में लें और उसके साथ बोलचाल रखें ताकि वह अधिक डिप्रेशन में नहीं जाए ©Rajinder singh bhati #sad_quotes आपके लिए उपयोगी बात