Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर आपको लगता हैं कि आप इनके चेहरे से इनके भावनाओं

अगर आपको लगता हैं कि आप इनके चेहरे से इनके भावनाओं का पता लगा सकते हैं तो शायद आप गलत हैं क्योंकि ये है नहीं जैसे दीखते और हम इन्हीं से सबकुछ सीखतें 
ये कभी नहीं देखते अपना फायदा और परवाह करते हैं बच्चों की हद से ज्यादा 
ये हालात के हिसाब से बदलते हैं रूप कभी शिक्षक कभी पंडित कभी दोस्त तो कभी रोशनी दिखाते हैं जैसे कि धूप
चादँ तारों का तो पता नहीं पर ये बच्चों के लिए खुद को तोड़ देगें पर उनसे कभी कुछ नहीं ले तें हैं 
जीया कुमारी सिन्हा छोटी सर का दिया हुआ प्यारा सा नाम 
और सर के डर से करना सारा काम 
वो सर के कालर टून पे हँसना 
और मन मैं डर जब.सर कहते कि कहीं और हैं बसना 
सर ने सिखाये बहुत सारे कला पर आज तक टूसन का समय नहीं बदला





 #NojotoQuote for binorsirmyideal#ss Binod Gorain
अगर आपको लगता हैं कि आप इनके चेहरे से इनके भावनाओं का पता लगा सकते हैं तो शायद आप गलत हैं क्योंकि ये है नहीं जैसे दीखते और हम इन्हीं से सबकुछ सीखतें 
ये कभी नहीं देखते अपना फायदा और परवाह करते हैं बच्चों की हद से ज्यादा 
ये हालात के हिसाब से बदलते हैं रूप कभी शिक्षक कभी पंडित कभी दोस्त तो कभी रोशनी दिखाते हैं जैसे कि धूप
चादँ तारों का तो पता नहीं पर ये बच्चों के लिए खुद को तोड़ देगें पर उनसे कभी कुछ नहीं ले तें हैं 
जीया कुमारी सिन्हा छोटी सर का दिया हुआ प्यारा सा नाम 
और सर के डर से करना सारा काम 
वो सर के कालर टून पे हँसना 
और मन मैं डर जब.सर कहते कि कहीं और हैं बसना 
सर ने सिखाये बहुत सारे कला पर आज तक टूसन का समय नहीं बदला





 #NojotoQuote for binorsirmyideal#ss Binod Gorain