Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत के संस्कारों पर पहले, हंसता था पूरा संसार,

भारत के संस्कारों पर पहले,  हंसता था पूरा संसार, 
आज एक भय के कारण ,हाथ धो रहा बारंबार,
हेलो हाय भूल सब देखो, आज कर रहे नमस्कार ।

श्रीराम से सीखा है हमने, सुखों का करना तिरस्कार,
भगतसिंह दिखला गए, वतन के लिए  कैसे करते है मौत से प्यार
त्याग, बलिदान, सयंम तो सीखा और सीखा हमने परोपकार
हमने सदा जितना सीखा, ना देखी जीवन में हार ।

विश्व जिससे डर रहा, हम उसकी बैंड बजा देंगे, 
कोरोना जैसे इस रावण को सब मिलकर दूर भगा देंगे ।

Please Stay At Home
Sanjay Kaushik " सत्येन" #coronavirus : इसकी बैंड बजा देंगे
भारत के संस्कारों पर पहले,  हंसता था पूरा संसार, 
आज एक भय के कारण ,हाथ धो रहा बारंबार,
हेलो हाय भूल सब देखो, आज कर रहे नमस्कार ।

श्रीराम से सीखा है हमने, सुखों का करना तिरस्कार,
भगतसिंह दिखला गए, वतन के लिए  कैसे करते है मौत से प्यार
त्याग, बलिदान, सयंम तो सीखा और सीखा हमने परोपकार
हमने सदा जितना सीखा, ना देखी जीवन में हार ।

विश्व जिससे डर रहा, हम उसकी बैंड बजा देंगे, 
कोरोना जैसे इस रावण को सब मिलकर दूर भगा देंगे ।

Please Stay At Home
Sanjay Kaushik " सत्येन" #coronavirus : इसकी बैंड बजा देंगे