Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी इम्तेहां हो गयी अब आ भी जाओ, इन्तेहां हो ग

ज़िन्दगी इम्तेहां हो गयी
अब आ भी जाओ, इन्तेहां हो गयी
कुक दिन पहले ही तो
जगाया था किस्मत को मैंने
तुम जो दूर गए हो
ये न जाने कहाँ सो गई
तुम्हारे आगे तो अब फीके है
ये नज़ारे चाँद सितारे 
मानो न मानो...
तुम नूर-ऐ-जहाँ हो गयी
अब आ भी जाओ, इंतेहा हो गयी

©Deepak Goyal
  #datingthepoet 

#findingyourself
ज़िन्दगी इम्तेहां हो गयी
अब आ भी जाओ, इन्तेहां हो गयी
कुक दिन पहले ही तो
जगाया था किस्मत को मैंने
तुम जो दूर गए हो
ये न जाने कहाँ सो गई
तुम्हारे आगे तो अब फीके है
ये नज़ारे चाँद सितारे 
मानो न मानो...
तुम नूर-ऐ-जहाँ हो गयी
अब आ भी जाओ, इंतेहा हो गयी

©Deepak Goyal
  #datingthepoet 

#findingyourself
deepakgoyal2871

Deepak Goyal

New Creator