White उसका नाम "उससे ही मोहब्बत क्यों थी ये बात मत पूछो, नाम क्या था उसका ये सवाल मुझसे मत पूछो..। उसका जिक्र होने पर खामोशी से दिया है सब को जवाब मैंने, मेरी कहानी के बारे में मुझसे मत पूछो..।। बड़े प्यार से निकला गया है मुझको किसी के दिल से, दिल अंदर से टूटा है ज़ख्मों के बारे में मत पूछो..। जिसको रखता था कभी ख्यालो में सबसे पहले, तुम ऐसे किरदार के बारे में मुझसे मत पूछो उसे..।। किसी भी हालत में पाना था मुझको उसे, मेरी नाकामयाबी के बारे में मैं मत पूछो..। और मशरूफ रहता हूं उसकी यादों में मैं, उसकी तस्वीर के बारे में मुझसे मत पूछो..।। उसको खो दिया है मैंने कुछ इस तरह से, मुझसे उसका नाम मत पूछो!! ...🥺.. ©Ak.writer_2.0 #love_shayari {**श्री राधा,,**}