Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी को घेरा है अंधकार ने सपनों के पंख कांट दि

ज़िन्दगी को घेरा है अंधकार ने
सपनों के पंख कांट दिए है लोगों ने

जिस राह पर चलना चाहा मैंने
उस राह पर कांटे ही पाएं मैंने

फिर भी हार नहीं मानूंगी मैं 
उम्मीद की किरण लिए आगे बढ़ूंगी मैं

अंधकार से लड़कर आगे बढ़ना है मुझे
जीवन में कामयाबी का प्रकाश फैलाना है मुझे

©kk_jazbaat
  #boat #hope #poetrymonth #Believe  
#nojotoapp