Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्यतीत किया जब खुद के संग वर्ष इक्कीस, मन किया

व्यतीत किया जब खुद के संग वर्ष इक्कीस, 
  मन किया आए कोई साथ जो हो सब पर बीस । 
 समाज़ के हर हकीकत पर बेबाक हो उसकी राय,
          इन्सानियत की वास्तविकता से हो उसका परिचय। 

  जग में पल-२ उसके ही चर्चे लोगों में हो,          
    साथ आलोचक की भी लम्बी कतार हो ।
              दुनिया देखे चाहे उसे नफ़रत से वक्त-बेवक्त,
          पर उसमें किसी के लिए कोई भी क्लेश न हो । 
   
    अचानक ही मिली एक दोस्त साहित्य जग से,             
     मिलती हैं मेरी सारी सोची बातें उस अनुष्का से ।
              मैं क्या लिखूँ इस नायाब सोच के अधीन परी पर,
       प्रेरणा ले इससे बस अग्रसर हूँ अपने जीवन पर ।  
  
     हर सीख में जिसकी तथ्यपूरक बातें जहाँ शुमार है
               सत्य बोलने की एक अदम्य साहस जिसके संग है
  नदी की प्रगतिशील धारा-सी जिसका मन है, 
                    वो अनुष्का समाज़ की एक अवर्णवीय अमानत है । अनुष्का : एक हकीकत 
#Poetry #Nojoto #NojotoHindi #Bestfriend Anushka Verma
व्यतीत किया जब खुद के संग वर्ष इक्कीस, 
  मन किया आए कोई साथ जो हो सब पर बीस । 
 समाज़ के हर हकीकत पर बेबाक हो उसकी राय,
          इन्सानियत की वास्तविकता से हो उसका परिचय। 

  जग में पल-२ उसके ही चर्चे लोगों में हो,          
    साथ आलोचक की भी लम्बी कतार हो ।
              दुनिया देखे चाहे उसे नफ़रत से वक्त-बेवक्त,
          पर उसमें किसी के लिए कोई भी क्लेश न हो । 
   
    अचानक ही मिली एक दोस्त साहित्य जग से,             
     मिलती हैं मेरी सारी सोची बातें उस अनुष्का से ।
              मैं क्या लिखूँ इस नायाब सोच के अधीन परी पर,
       प्रेरणा ले इससे बस अग्रसर हूँ अपने जीवन पर ।  
  
     हर सीख में जिसकी तथ्यपूरक बातें जहाँ शुमार है
               सत्य बोलने की एक अदम्य साहस जिसके संग है
  नदी की प्रगतिशील धारा-सी जिसका मन है, 
                    वो अनुष्का समाज़ की एक अवर्णवीय अमानत है । अनुष्का : एक हकीकत 
#Poetry #Nojoto #NojotoHindi #Bestfriend Anushka Verma

अनुष्का : एक हकीकत @Anushka Verma">#Poetry # #nojotohindi #bestfriend Anushka Verma