सांप, बिच्छू और गिरगिट जैसे व्यक्तित्व वाले लोगों से कितना भी प्रेम करलो, बदले में आपको धोखा ही मिलेगा.. क्यूंकि सांप पलटकर वार करता है, बिच्छू का स्वभाव है डंक मारना, और गिरगिट परिस्थितियों के साथ रंग बदलता है.. अफसोस की ऐसे लोगों को पहचानने में अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं.. ©kalpana srivastava #व्यक्तित्व