तेरे ख्यालों में हम खोए रहते हैं इस कदर, ना रहती हमें अब ख़ुद की भी ख़बर नहीं है तू चाहे हमारी नजरों के सामने, रहती है हमें सदा बस तेरी ही फ़िकर तुझे देखने को बेताब रहती हैं निगाहें, तुझसे मिलने को हम हुए जाते हैं बेसबर नहीं लगता हमारा दिल किसी भी काम में, तुझ बिना ज़िंदगी मानो गई है ठहर #rztask511 #rzलेखकसमूह #restzone #rzwriteshindi #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi