क्या तुमने कभी, अधूरी कविता पढ़ी या सुनी है, क्या तुम्हें पता है मैं अधूरी कवितायें लिखती हूँ... ये जानते हुयेकि अधूरी कविताओ का पैमाना ज्यादा बड़ा नहीं होता, मैं अधूरापन उलकती हूँ ना जाने कौन से उद्देश्य की प्राप्ति लिए मैं अक्षरों से उलझती हूँ, कविता का अंत खोजने के लिए एक ही पंक्ति पर बार बार रुकती हूँ फिर भी.... मैं अधूरी कविता लिखती हुँ ©sonam kallar #सायरी #दर्द #अधुरापन #Light pooja negi# anjali jain