Nojoto: Largest Storytelling Platform

For January साल की शुरुआत तुझसे होती है इस खुशी म

For January

साल की शुरुआत तुझसे होती है इस खुशी में जी लेता हूं
तेरी इक्कतीस तारीख की रात 12 बजे उदासी के अश्क भी पी लेता हूं
नए साल में मुझे क्या क्या छोड़ना है और क्या क्या अपनाना है
इसकी भी एक सूची संकल्पों की तैयार कर लेता हूं

जा रही है हवालात में 11 माह बाद होगी तू बरी
तुझसे दोबारा रूबरू होने के लिए इस साल भी ज़िंदा रहूंगा मैं जनवरी

खुशियों का मेला तू संग अपने हवाओं में ले आती है
लोहड़ी पे तू हर किसी की जोड़ियां बनवा जाती है
मकर संक्रांति पे लोग तुझे पतंग उड़कर मनाते हैं
फिर 26 को तू पूरे देश के साथ देशभक्त कह लाती है

हम सबको तू खूब लुभाती है याद आती है हर घड़ी
तुझसे दोबारा रूबरू होने के लिए इस साल भी ज़िंदा रहूंगा मैं जनवरी #NojotoQuote #LoveForJanuary #Lohri #MakarSankranti #RepublicDay #ThandiHawayein #HawalaatMeJanuary #WriterInMe #HappinessIsJanuary
For January

साल की शुरुआत तुझसे होती है इस खुशी में जी लेता हूं
तेरी इक्कतीस तारीख की रात 12 बजे उदासी के अश्क भी पी लेता हूं
नए साल में मुझे क्या क्या छोड़ना है और क्या क्या अपनाना है
इसकी भी एक सूची संकल्पों की तैयार कर लेता हूं

जा रही है हवालात में 11 माह बाद होगी तू बरी
तुझसे दोबारा रूबरू होने के लिए इस साल भी ज़िंदा रहूंगा मैं जनवरी

खुशियों का मेला तू संग अपने हवाओं में ले आती है
लोहड़ी पे तू हर किसी की जोड़ियां बनवा जाती है
मकर संक्रांति पे लोग तुझे पतंग उड़कर मनाते हैं
फिर 26 को तू पूरे देश के साथ देशभक्त कह लाती है

हम सबको तू खूब लुभाती है याद आती है हर घड़ी
तुझसे दोबारा रूबरू होने के लिए इस साल भी ज़िंदा रहूंगा मैं जनवरी #NojotoQuote #LoveForJanuary #Lohri #MakarSankranti #RepublicDay #ThandiHawayein #HawalaatMeJanuary #WriterInMe #HappinessIsJanuary