White जितना आसान होता है दूसरों की ग़लतियाॅं निकालना और दूसरों पर इल्ज़ाम लगाना, उतना ही मुश्किल होता है, ख़ुद के अंदर झाॅंक कर देखना और ख़ुद को ही ख़ुद की ग़लतियों का एहसास दिलाना । और शायद इसीलिए... ख़ुद से ही सच बोलना और दूसरों से भी पहले ख़ुद के साथ सच्चा रहना इंसान के लिए मुश्किल होता है और तकलीफ़ भी देता है । लेकिन यक़ीन मानिए, ये काम जितना मुश्किल होता है दिल के सुकून के लिए उतना ही ज़्यादा ज़रूरी होता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #be_true_to_yourself #be_honest_to_yourself #nojotohindi #Quotes #19Feb