Nojoto: Largest Storytelling Platform

नज्म़ ------------------------------ खुद  को  तू 

नज्म़ 
------------------------------
खुद  को  तू आयाम  दे।
पाँव  को  ना  आराम दे।

बढता  चल अविराम तू।
अपने  नाम को  नाम दे।

ठाना  है  लक्ष्य  जो तूने।
आज  उसे तू अंजाम दे।

आत्मबल है तेरा साथी। 
इसको  सदा सम्मान दे। 

भुजबल को साध ज्ञान से। 
खुद  को  इक  पहचान दे। 

मन में लिए समर्पण भाव। 
भीड़  में  अलग मुकाम दे। 

सरहद पे है खड़ा हिमालय। 
उसको  नित्य  सलाम  दे ।। 
----------------------------------
कुन्दन कुंज 
बनमनखी, पूर्णिया 
02/10/20

©KUNDAN KUNJ #कुन्दन_कुंज #maakunj #kundankunj 

#Rose
नज्म़ 
------------------------------
खुद  को  तू आयाम  दे।
पाँव  को  ना  आराम दे।

बढता  चल अविराम तू।
अपने  नाम को  नाम दे।

ठाना  है  लक्ष्य  जो तूने।
आज  उसे तू अंजाम दे।

आत्मबल है तेरा साथी। 
इसको  सदा सम्मान दे। 

भुजबल को साध ज्ञान से। 
खुद  को  इक  पहचान दे। 

मन में लिए समर्पण भाव। 
भीड़  में  अलग मुकाम दे। 

सरहद पे है खड़ा हिमालय। 
उसको  नित्य  सलाम  दे ।। 
----------------------------------
कुन्दन कुंज 
बनमनखी, पूर्णिया 
02/10/20

©KUNDAN KUNJ #कुन्दन_कुंज #maakunj #kundankunj 

#Rose
kundanspoetry7099

KUNDAN KUNJ

Bronze Star
New Creator