सब हो गया जब खाक, करने फरियाद चले आए, जब हो गया मैं राख, वो करने याद चले आए। तुम्हारी कोई गलती नहीं इसमेें, ना तुम्हारा कोई कुसूर है, मरने के बाद आंसू बहाना, यह तो दुनियां का दस्तूर है। वापिस न आऊं मैं, तो करने मेरा श्राध चले आए, जब हो गया मैं राख, वो करने याद चले आए।। #shaayavita #Suicide #Fake #FakeLove #Nakli #Jhooth #Lie #Liers #Lies #SushantSinghRajput