देखो दुनिया वालों हम विश्व गुरु ही रहेंगे सदा, हमारे पुराणों से बढ़ कर तुम को कोई ज्ञान नहीं, अंतरिक्ष क्या पूरा आकाश गंगा भी हमारा है, देखो आज चांद का वो अछूता हिस्सा भी हमारा है, जब तक है शांत हम तब तक हम गंगा सी निर्मल धारा है, जो हुए प्रचंड हम तो फिर महाकाल के तीसरे नेत्र की अग्नि धारा है, अभी तो चांद पे लहराया है तिरंगा, आगे बारी आकाश गंगा की है, देखो आने वाली बारी फिर हिंदुस्तान की है, हम में ही ये विश्व समाया है, हमसे ही ज्ञान दुनिया में आया है, पहले भी हम ही थे अब भी हम ही है, पहले भी सारे लोकों के हम ही गुरु हुआ करते थे, फिर से अग्रसर है हम अपना परचम लहराने को, विश्व गुरु बनके दुनिया को सिखाने को... #चंद्रयान_3 #हम_पहुंच_गए_चांद_पे #विश्वगुरु ©Shivendra Gupta 'शिव' #चंद्रयान_3 #विश्वगुरु_भारत