Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता जो गिरने से नहीं डरत

जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता
जो गिरने से नहीं डरता
जो एग्जाम से नहीं डरता
वही असल इंजिनियर हैं होता

जो खिलोने के टूटने से रोता नहीं
जो फेल होने से डरता नही
कोड कितना ही फट जाये
पर वो किये बिना मानता नही
कोई पागल कहे या आवारा
यही होता हैं इंजिनियर बैचारा

जो फेल होने पर हँसता हैं
जो रात में जागता दिन में सोता हैं
उल्लू नही हैं यारो
आज के टाइम में इंजिनियर कहलाता हैं
पुरे चार साल जो जानवर सा जीता हैं
जो सेशनल के पीछे कॉलेज को जाता हैं
जो 33 नंबर के लिए पूरी एक रात जागता हैं
कुछ आये ना आये एग्जामिनर के लिए जो लिखकर आता हैं
अरे भाईयों वही तो एक दिन इंजिनियर बन पाता हैं।

Happy Engineers Day 👷👷‍♀️

©Koshal Verma happy engineering day

#sunrays
जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता
जो गिरने से नहीं डरता
जो एग्जाम से नहीं डरता
वही असल इंजिनियर हैं होता

जो खिलोने के टूटने से रोता नहीं
जो फेल होने से डरता नही
कोड कितना ही फट जाये
पर वो किये बिना मानता नही
कोई पागल कहे या आवारा
यही होता हैं इंजिनियर बैचारा

जो फेल होने पर हँसता हैं
जो रात में जागता दिन में सोता हैं
उल्लू नही हैं यारो
आज के टाइम में इंजिनियर कहलाता हैं
पुरे चार साल जो जानवर सा जीता हैं
जो सेशनल के पीछे कॉलेज को जाता हैं
जो 33 नंबर के लिए पूरी एक रात जागता हैं
कुछ आये ना आये एग्जामिनर के लिए जो लिखकर आता हैं
अरे भाईयों वही तो एक दिन इंजिनियर बन पाता हैं।

Happy Engineers Day 👷👷‍♀️

©Koshal Verma happy engineering day

#sunrays
koshalverma8179

koshal verma

New Creator