Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवा के साथ बहना आ गया है गमों मे भी अब रहना आ गया

हवा के साथ बहना आ गया है
गमों मे भी अब रहना आ गया है

मोहब्बत एक अहसास है जिसे सब समझ नहीं पाते
पर हमे उस अहसास से ही नफरत करना आ गया है

पानी के जैसे साफ दिखता था प्यार हमे
अब क्यूँ उसमें इतना दाग आ गया है 

वक़्त रूक गया है या चल रहा है अभी 
मेरी घड़ी को ना जाने क्यूँ बुखार आ गया है 

सुना था मोहब्बत बार बार नहीं होती है 
फिर क्यूँ उसे दुसरा हमसफ़र पसंद आ गया है 

मोहब्बत मे रूह या जिस्म किसका हिस्सा ज्यादा होता है
अब ये जवाब हमे समझ आ गया है हवा के साथ बहना आ गया है . . . .
#thenishanttripathi #poetry #poet #shayri #hindipoetry #hindiquotes #hindishayri
हवा के साथ बहना आ गया है
गमों मे भी अब रहना आ गया है

मोहब्बत एक अहसास है जिसे सब समझ नहीं पाते
पर हमे उस अहसास से ही नफरत करना आ गया है

पानी के जैसे साफ दिखता था प्यार हमे
अब क्यूँ उसमें इतना दाग आ गया है 

वक़्त रूक गया है या चल रहा है अभी 
मेरी घड़ी को ना जाने क्यूँ बुखार आ गया है 

सुना था मोहब्बत बार बार नहीं होती है 
फिर क्यूँ उसे दुसरा हमसफ़र पसंद आ गया है 

मोहब्बत मे रूह या जिस्म किसका हिस्सा ज्यादा होता है
अब ये जवाब हमे समझ आ गया है हवा के साथ बहना आ गया है . . . .
#thenishanttripathi #poetry #poet #shayri #hindipoetry #hindiquotes #hindishayri