अस्मिताएं लुटती हैं और लुटती ही जा रही हैं इन सियासी चक्कियों में पिसती ही जा रही हैं यह क्या बचाएंगे अस्मिता को जो है नोटों के पुजारी कर जाते हैं घिनौना कृत्य दिल्ली दुष्कर्म करने वाले जैसे खिलाड़ी अस्मिताएं अब देश में नीलाम हो रही हैं यह काम देश में सरेआम हो रही हैं आईपीसी में वर्णित धाराएं रोज बदनाम हो रही हैं हर कृत्य पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है जैसे मरी हुई आत्माओं को तारा जा रहा है संसद की गरिमा भंग हुए जा रही है तभी तो लाल मिर्च की स्प्रे संसद तक आ रही है सच्चाई के लिए आवाज क्या खाक उठाई जा रही है अस्मिताएं लुटती हैं और लुटती ही जा रही हैं इन सियासी चक्कियों में पिसती ही जा रही हैं ©"Narayan" बेहद शर्मनाक ..!!योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का संवेदनहीन बयान, #अलीगढ़ में #ट्वीकल शर्मा की हत्या पर हँस कर बोले मंत्री जी.. कि ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदो ने रेप और निर्मम हत्या कर दी थी, इतना ही नहीं आंखे तक निकाल ली थी।ये पंक्तियां निर्भया कांड के समय लिखा था और आज भी कुछ नहीं बदला😢😢