Nojoto: Largest Storytelling Platform

जुबान पे उस शख़्स का नाम नहीं.. पर हर बात उस पर लि

जुबान पे उस शख़्स का नाम नहीं..
पर हर बात उस पर लिखती हूं...

दिल में जो है बसा..
उसके लिए हर बात..
अब कोरे पन्नो पर लिखते हूं...

ना मिले..
ना बातें हुई...
ना जाने फिर क्यों आपके बारे में इतना सोचती हूं...

हर बात..
अब आपको सोचकर ही लिखती हूं...

क्या पता कभी आप हमारी बातों को ही पढ़ ले..
इसी ख़्याल में तो हर बात आपसे ही लिखती हूं...

कभी अनकहीं बातों को भी समझ लीजिए जनाब..
हर बात लफ्ज़ो से बय़ा नहीं होती..

कुछ ना बोलते हुए भी सब बय़ा करती हूं..
इसलिए तो हर बात आपके लिए लिखती हूं...।

©Anjani Soch
  #Love #Dil #Zindagi #Ankahiसीbaatein