Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी लोगों की बातों को सुनकर चुप हो जाती हूं...🤐

कभी लोगों की बातों को सुनकर चुप हो जाती हूं...🤐
 कभी रिश्तेदारों को जवाब दे नहीं पाती हूं .....🤫
कुछ करने से पहले यह सोचना कि , "लोग क्या कहेंगे"??
 बस यही सोचकर खामोश हो जाती हूं ...🤫🤫
जिंदगी मेरी है मगर खुद की जिंदगी जी नहीं पाती हूं ....!!
घर से बाहर तक लोगों का "कौन क्या कर रहा है" ?? हमेशा ताकते रहना 🤔🤔
झुंड में रहकर उनका चुगली करना 👥👥👥
एक दूसरे के खिलाफ बातें करना  .....🙎‍♀️
जीना कैसे है..?? तय कर नहीं पाती हूं ...!!
कभी पूछे जो मां-बाप उन लोगों के सवालों का जवाब...😐
 सही होते हुए भी गलत बन जाती हूं .....🤔
एक वक्त के बाद समझ आया कि जिंदगी मेरी है फैसला भी मेरा होना चाहिए .....👍
जीना कैसे है रहना कैसा है जिंदगी मेरी है तो अधिकार भी मेरा होना चाहिए .......👍
लोगों और रिश्तेदारों की बातों को नजरअंदाज करके अपने आप पर ध्यान देना चाहिए ....👍
कभी कहे जो मम्मी कभी " 4 लोग क्या कहेंगे"??
 कह दूंगी मैं भी "हम उनकी बातों को ना सुने तो वह खुद चुप हो जाएंगे"
 लोगों को जो कहना है कहने दो ,अगर लोगों के नजर में हम बुरे हैं तो हमें बुरा ही रहने दो..... अब कौन क्या कहता है ? कौन क्या नहीं कहता है ?इसका कोई खौफ नहीं ....☺
लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं यह जानना हमारा शौक नहीं
🙏🙏🙏

©Jyotika #girl

#girl
कभी लोगों की बातों को सुनकर चुप हो जाती हूं...🤐
 कभी रिश्तेदारों को जवाब दे नहीं पाती हूं .....🤫
कुछ करने से पहले यह सोचना कि , "लोग क्या कहेंगे"??
 बस यही सोचकर खामोश हो जाती हूं ...🤫🤫
जिंदगी मेरी है मगर खुद की जिंदगी जी नहीं पाती हूं ....!!
घर से बाहर तक लोगों का "कौन क्या कर रहा है" ?? हमेशा ताकते रहना 🤔🤔
झुंड में रहकर उनका चुगली करना 👥👥👥
एक दूसरे के खिलाफ बातें करना  .....🙎‍♀️
जीना कैसे है..?? तय कर नहीं पाती हूं ...!!
कभी पूछे जो मां-बाप उन लोगों के सवालों का जवाब...😐
 सही होते हुए भी गलत बन जाती हूं .....🤔
एक वक्त के बाद समझ आया कि जिंदगी मेरी है फैसला भी मेरा होना चाहिए .....👍
जीना कैसे है रहना कैसा है जिंदगी मेरी है तो अधिकार भी मेरा होना चाहिए .......👍
लोगों और रिश्तेदारों की बातों को नजरअंदाज करके अपने आप पर ध्यान देना चाहिए ....👍
कभी कहे जो मम्मी कभी " 4 लोग क्या कहेंगे"??
 कह दूंगी मैं भी "हम उनकी बातों को ना सुने तो वह खुद चुप हो जाएंगे"
 लोगों को जो कहना है कहने दो ,अगर लोगों के नजर में हम बुरे हैं तो हमें बुरा ही रहने दो..... अब कौन क्या कहता है ? कौन क्या नहीं कहता है ?इसका कोई खौफ नहीं ....☺
लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं यह जानना हमारा शौक नहीं
🙏🙏🙏

©Jyotika #girl

#girl
jyotikaugar4728

Jyotika

New Creator