ना शिकायत है ना कोई शिकवा बस एक ही आरजू है तुमसे कभी नाराज मत होना मेरी एक भूल पर सदा ही मुस्कुराते रहना हमेशा हमारी हर बात पर बस सिर्फ यही एक चाहत है तुझसे कृपया अनुशीर्षक पूर्ण पढ़ें। √आज का विषय है ' शिकायत ' । √ आज के हमारे ' मंच प्रमुख ' है Chhaya Wangde जी। √ आपको अपनी रचना दो पंक्तियों में लिखनी है।