कब आओगे तुम...? मुझे समंदर की गहराई जितनी चाहत है तुम्हारी.... जानाँ! जिस तरह नदियां एक दूसरे में समाहित हो महासागर हो जाती हैं, वैसे ही हम एक दूसरे में विलीन हो इस प्रेम रूपी सागर को निर्मित करेंगे, और इसमें हमारे प्रेम की सीमा होगी अनंत...! तो आख़िर अपने प्रेम से कब "समन्दर" करोगे तुम मुझे...? #कब_आओगे_तुम 5 #समन्दर_की_गहराई #चाहत_तुम्हारी #sadquotes #दरिया #soulfulshunya #yqhindi #yqdidi