Nojoto: Largest Storytelling Platform

सीखो समझो और प्रेरणा लो! जिन्होने तुमको आजाद मुल्

सीखो समझो और प्रेरणा लो! 
जिन्होने तुमको आजाद मुल्क भेट किया है।
जर्जर हुए भारत को संवारने में एक वक्त लगा है।
अब न इसको तुम पुनः जर्जर होने दो।
भ्रष्टाचार  की गर्त में इसके गौरव को
अपने हाथों धूमिल मत होने दो।
तुम संवार सकते हो,  उन्हें विश्वास था।
शायद तुमने संवारा भी, 
विकास के आयाम को दोहराया भी।
लेकिन निष्पक्षता से नहीं ।
सुशासन की तह में कहीं कोई दीमक तो है, 
जो संदेह को मजबूत कर रही हैं।
कि नीव कुछ कमजोर हो रही हैं।
शायद अब तक तुमने उसको  तलाशा नहीं,
कि कैसे वो पैर फैला रही है!

©Ruksar Bano
  #India #Accountable