Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूं आकर फिर जाते हो मुझको रुलाते हो इतना सताना भ

क्यूं आकर फिर जाते हो मुझको रुलाते हो
इतना सताना भी अच्छा नहीं है

है लगता मुझे भी बातों से तुम्हारी 
की प्यार तुम्हारा भी झूठा नहीं है

क्या चाहते हो आखिर बता दो ना मुझको
खतम हो रहा हूं बचा लो ना मुझको

इस दुनिया की बातों में आजाना ना तुम
ये दिल है मेरी जां खिलौना नही है

जो हाथ तुम्हारा हो हाथ मेरे
फिर चाहे रहे कोई साथ ना मेरे

बस तुम मेरी ओर मै तुम्हारा रहूंगा।
लगके गले  तुमसे कहना यही है।

©Feelmywords....
  #SAD #nojotowritingprompt
#nojotowriting  Anshu writer Niaa_choubey FAKIR SAAB SAUD ALAM Riyashaikh