Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन आंखों के जाम ना सही, दर्द का घूँट ही पी लेते है

उन आंखों के जाम ना सही,
दर्द का घूँट ही पी लेते हैं...
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
हक़ीक़त में ना हों भले साथ तेरे,
हम ख्वाबों में ही जी लेते हैं..
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
खुशियों के मौसम ज़रूरी नहीं,
हम तो गम के मज़े भी लेते हैं..
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
हां दर्द तो है ,कुछ खास नहीं,
तनहाई तो हम यूँ भी सहते हैं..
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
चलो मान लिया आज हमने भी,
वो लफ़्ज़ों से जो भी कहते हैं..
तेरे इश्क़ ने यूँही जी लेते हैं..।
तुम लाख निकालो दिल से हमको,
हमे खबर है हम वहीं रहते हैं,
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
 #YqHindiChallenge8 #तेरेइश्क़में #जीलेतेहैं
उन आंखों के जाम ना सही,
दर्द का घूँट ही पी लेते हैं...
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
हक़ीक़त में ना हों भले साथ तेरे,
हम ख्वाबों में ही जी लेते हैं..
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
खुशियों के मौसम ज़रूरी नहीं,
हम तो गम के मज़े भी लेते हैं..
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
हां दर्द तो है ,कुछ खास नहीं,
तनहाई तो हम यूँ भी सहते हैं..
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
चलो मान लिया आज हमने भी,
वो लफ़्ज़ों से जो भी कहते हैं..
तेरे इश्क़ ने यूँही जी लेते हैं..।
तुम लाख निकालो दिल से हमको,
हमे खबर है हम वहीं रहते हैं,
तेरे इश्क़ में यूँही जी लेते हैं..।
 #YqHindiChallenge8 #तेरेइश्क़में #जीलेतेहैं