चलो इस रात को हम बातों में गुज़ार देते हैं, तुम कुछ गुनगुना न, हम चुपके से सून लेते हैं। आसमाँ में चमकते तारे , हमारी बात सून न ले, बस इसलिए हम दोनो करीब आकर, अपनी दबी filling को कह जाते हैं।। romantic अंदाज़ में तुम मुझे देखना, और क्या उसी निगाहों में हम दोनों खो जाते हैं। रात भी हैरान है, हम दोनों को देखकर, इश्क में हम दोनों आज हद पार कर जाते हैं।। जितनी दफ़ा प्यार करनी हो, इसी रात में कर ले, चलो फ़िर आपके बाहों में सर रख सो जाते हैं।। लेखक : विजय सर जी ©कवि विजय सर जी #Shayari शायरी लव शायरी दर्द