गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आजाद भारत को सशक्त बनाता है गणतंत्र, साम्प्रदायिकता से देश को सजाता है गणतंत्र, स्वदेश हमारा विरासत नहीं किसी रियासत की, जनता को सम्पूर्ण स्वाधीनता दिलाता है गणतंत्र, जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन है, न राजा है, न प्रजा कोई, सबके लिए अब प्रशासन है, कानून सबके लिए समान, सबका अधिकार समान है, लोकतंत्रात्मक आर्यवत में अब व्यवस्थित अनुशासन है, विश्व में भारत को एक अलग सम्मान दिलाता है ये गणतंत्र, बीतते समयों के साथ और भी अडिग होता जाता है ये गणतंत्र। IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #republicday #republicday2021 #india #proudtobeanindian #स्याहीकार #my_pen_my_strength #hindi #hindipoetry #nation #republicindia