Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तेरा हो सकता हू" में तेरा हो सकता हूँ, मेरा हा

 "तेरा हो सकता हू" 

में तेरा हो सकता हूँ, मेरा हाथ पकड़ ले
इस इश्क़ के तूफाँ को बाहों में जकड़ ले..
है जो दूरियां उनको पिघल जाने दें
इस इश्क़ के समंदर में डूब जाने दें.
देंगी सिसकिया भी ग्वाही इश्क़ की
तू रूह से रूह में उतर जाने दे.
जो है तपिश इश्क़ में
उसे बुझ जाने दे..
इश्क़ में आज हद से गुज़र जाने दे
में तेरा हो सकता हूँ, मुझे मत जाने दे.
मत जाने दे...!!

©Manjul Sarkar
  #Foggy #तेरा #होकर #इश्क_और_तुम #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदी_कविता